Tuesday, 3 January 2012

हम पर कोई फ़र्क नहीं


 पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया पर दबाव बनाने के लिए ऑस्ट्रेलियन मीडिया कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इसका उदाहरण एक ऑस्ट्रेलियन अखबार में देखने को मिला जब पुराने हो चुके भज्जी और साइमड्स एपिसोड को फिर से उभारने की कोशिश की गई। यही नहीं इसमें सचिन तेंडुलकर को भी धसीटा गया। लेकिन टीम इंडिया पर इन चीजों का बिलकुल असर नहीं है। यह कहना है कि भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर जीएस वालिया का। ऑस्ट्रेलिया से फोन पर भास्कर से बातचीत में वालिया ने कहा कि ऑस्ट्रेलियन मीडिया क्या लिख रहा है और क्या नहीं, हम इस बारे में बिलकुल भी नहीं सोचते। क्या आप सोच सकते हैं कि सचिन, द्रविड़, धोनी और तमाम दूसरे खिलाड़ी अखबारों में छप रहे आर्टिकल को लेकर कोई राय बनाते होंगे। सभी खिलाड़ी प्रोफेशनल है और अपने काम को बखूबी जानते हैं। जब वालिया से यह पूछा गया कि क्या भारतीय खिलाड़ी अखबार नहीं पढ़ते? वालिया ने कहा कि सभी के कमरों में अखबार आते हैं और खिलाड़ी पढ़ते भी हैं। टीम का फोकस इस सीरीज और अपनी प्रैक्टिस पर है। हम अपना काम शैडूयल के मुताबिक कर रहे हैं। अखबार अपना काम कर रहे हैं और हम अपना। सभी को मालूम है कि हम यहां पर क्रिकेट खेलने आए हैं। हमारा ध्यान दूसरे टेस्ट मैच पर लगा है।  

भोपाल के चेतक ब्रिज पर स्कूल बस पलटी


 दिनों दिनों होते जा रहे हादसे थमने  का नाम ही नहीं ले रहे है |बच्चों को सेंट्रल स्कूल ले जा रही एक बस मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे चेतक ब्रिज के पास पलट गई। दुर्घटना में दो बच्चियों व एक बच्चे को चोट आई है। घायल बच्चों का भेल क्षेत्र के कस्तूरबा अस्पताल में इलाज चल रहा है।जानकारी के अनुसार बच्चों को ले जा रही बस जिसका नंबर एमपी04 पीए 0998 भेल क्षेत्र की सिक्युरिटी कॉलोनी के सीआईएसएफ कॉम्पलेक्स के बच्चों को लेकर सेंट्रल स्कूल क्रमांक एक जा रही थी। भेल के दरवाजे से निकलने के बाद जैसे ही बस चेतक ब्रिज की ओर मुड़ी वैसे ही वह पीछे से आ रहे एक टैंकर को साइड से निकालने के चक्कर में बाईं ओर पलट गई।घटना के बाद ड्राइवर असलम भाग गया। इस दौरान बस में मौजूद सीआईएसएफ के सिपाही रघुवीर सिंह ने मोबाइल से फोन कर गोविंदपुरा थाना और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। कक्षा चार में पढऩे वाली सृष्टि पुत्री सुनील सावंत की आंख के ऊपर, कक्षा सात में पढऩे वाली प्रमोदिनी पुत्री पीएल नेताम के बाएं हाथ में तथा दूसरी कक्षा में पढऩे वाले मयंक पुत्र केएस भदौरिया के कान में चोट आई।मयंक के भाई तथा कक्षा छह के विद्यार्थी किशन सिंह भदौरिया ने बताया कि बस कैसे पलटी समझ में नहीं आया। कंडक्टर के बस में न होने की जानकारी भी मयंक ने दी। गोविंदपुरा सीएसपी एचएन गुरु ने बताया कि बच्चों को ज्यादा चोट नहीं आई है पर बड़ी दुर्घटना घटने से बच गई।
गौरतलब है कि सोमवार को हरियाणा के अंबाला में स्‍कूली बस और ट्रक की टक्‍कर में 12 बच्‍चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। 
 

जहीर के आगे झुकी ऑस्ट्रेलिया पोंटिंग ने संभाली पारी


बल्लेबाजी के अनुकूल कहे जाने वाले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड [एससीजी] पर टीम इंडिया को 191 रनों पर समेटने के बाद मेजबान आस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 116 रन बना लिए हैं। रिकी पोंटिंग 44 और कप्तान माइकल क्लार्क 47 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। भारत के लिए जहीर खान ने शुरुआती तीनों विकेट अपने नाम किए।इससे पहले चायकाल के कुछ देर बाद ही भारत को 191 रनों पर समेटने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर [8] जहीर की गेंद पर स्लिप में कैच दे बैठे, वीवीएस लक्ष्मण से कैच छूटा तो उनके पीछे खड़े सचिन तेंदुलकर ने आसानी से कैच लपक लिया और आस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट लेने के बाद दूसरे ओवर की पहली गेंद पर शान मार्श [0] को पवेलियन भेज जहीर ने भारत को वापसी दिलाई। एड कोवान [16] ने पोंटिंग के साथ मिलकर कुछ रन जोड़े ही थे कि जहीर ने कोवान को एलबीडब्ल्यू आउट कर आस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। इससे पहले युवा तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन [4/43] की धार के आगे दिग्गज बल्लेबाज बेबस नजर आए और दूसरे टेस्ट के पहले दिन महज एक 191 रनों पर सिमट गए। भारत के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने नाबाद 57 रनों की पारी खेली।चायकाल से पूर्व पहली पारी में 178 रनों पर आठ विकेट से आगे खेलते हुए टीम इंडिया 59.3 ओवर में 191 रनों पर सिमट गई। इससे पहले के दोनों सत्रों में भारत ने चार-चार विकेट गंवाए थे। एक समय भारत के पांच विकेट मात्र 96 रन पर गिर चुके थे। लेकिन सातवें विकेट के लिए कप्तान धौनी और आर अश्विन [20] के बीच हुए 54 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत डेढ़ सौ रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रहा। चायकाल से पूर्व बेन हिलफेनहास ने अश्विन और जहीर खान [0] को लगातार गेंदों में आउट कर भारत को फिर बैकफुट में डाल दिया। जहीर के आउट होते ही चायकाल कर दिया गया। सचिन तेंदुलकर 41 रन बनाने के बाद पैटिंसन की गेंद पर बोल्ड हुए। सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए दोनों ने अपनी पिछली एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। भारत चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मेलबर्न टेस्ट हारकर 1-0 से पीछे चल रहा है। इससे पूर्व धौनी का आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित नहीं हुआ। टीम का खाता भी नहीं खुला था कि पहले ही ओवर में आउट आफ फार्म चल रहे गौतम गंभीर का विकेट गंवा दिया। गंभीर पहले मैच की दोनों पारियों में भी असफल रहे थे। वह पैटिंसन की गेंद पर स्लिप में कैच आउट हुए। शुरुआती झटके के बाद वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ ने कोई हड़बड़ी नहीं दिखाई तथा स्कोर 30 रन तक ले गए। लेकिन इसी बीच अपनी लय पा चुके द्रविड़ पीटर सिडल की बाहर जाती गेंद को भांप नहीं सके और लेग साइड में खडे़ एड कोवान को कैच थमा बैठे। वह सिर्फ पांच रन बना सके।सिडल ने सीरीज में लगातार तीन बार उन्हें अपना निशाना बनाया। इसके बाद क्रीज पर तेंदुलकर आए और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने जोरदार अंदाज में ताली बजाकर स्वागत किया। उन्होंने सहवाग के साथ आराम से खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन एक जीवनदान पा चुके सहवाग पैटिंसन की गेंद पर विकेटकीपर ब्रैड हैडिन को कैच थमा बैठे। उन्होंने 51 गेंदों में चार चौके के साथ 30 रन बनाए। भारत महज 55 रन पर अपने तीन विकेट गंवाकर गहरे संकट में दिख रहा था। पैटिंसन ने भारत को एक और झटका देते हुए वीवीएस लक्ष्मण [2] थर्ड स्लिप में खड़े शान मार्श के हाथों कैच आउट कराया। तेंदुलकर का साथ क्रीज पर विराट कोहली आए और दोनों लंच तक और कोई झटका नहीं लगने दिया। विराट 23 रन बनाकर सिडल का दूसरा शिकार बने। इसके बाद पैटिंसन ने तेंदुलकर को पवेलियन भेजकर भारत की मुश्किलें दोगुनी कर दीं। जहीर खान, ईशांत शर्मा और उमेश यादव बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। भारत की ओर से चार बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। आस्ट्रेलिया की ओर से पैटिंसन ने चार, हिलफेनहास और सिडल ने तीन-तीन विकेट लिए। यादव के रूप में आखिरी विकेट लेते हुए सिडल ने टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट भी पूरे कर लिए।  

भाजपा की शरण में उत्तर प्रदेश के दागी मंत्री


बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 81 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है.इस लिस्ट में अबसे कुछ दिनों पहले तक मायावती सरकार में मंत्री रहे अवधेश कुमार वर्मा और ददन मिश्रा का नाम भी शामिल है. श्रावस्ती की भींगा सीट से बीएसपी के मौजूदा विधायक और आयुर्वेद चिकित्सा राज्य मंत्री रहे ददन मिश्रा ने कुछ दिनों पहले मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया था. उन पर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप लगा था. जबकि शाहजहांपुर की ददरौल सीट से मौजूदा बीएसपी विधायक और उत्तर प्रदेश में पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री रहे अवधेश वर्मा के खिलाफ लोकायुक्त की जांच चल रही है. अवधेश वर्मा पर छह एकड़ जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगा है. 

Thursday, 22 December 2011

लोकपाल लाइव: लोकसभा 2 बजे तक स्थगित

लोकपाल बिल को लेकर भारी हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 2 बजे ही लोकपाल बिल को पेश किया जाना है। इस बीच लोकपाल को लेकर कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक जारी है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी, सलमान खुर्शीद, दिग्विजय सिंह, कार्मिक राज्यमंत्री नारायण सामी मौजूद हैं। बीजेपी नेताओं- लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और यशवंत सिन्हा ने भी बैठक करके विचार-विमर्श किया।