लोकपाल बिल को लेकर भारी हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। 2 बजे ही लोकपाल बिल को पेश किया जाना है। इस बीच लोकपाल को लेकर कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक जारी है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी, सलमान खुर्शीद, दिग्विजय सिंह, कार्मिक राज्यमंत्री नारायण सामी मौजूद हैं। बीजेपी नेताओं- लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और यशवंत सिन्हा ने भी बैठक करके विचार-विमर्श किया।
