Tuesday, 3 January 2012

हम पर कोई फ़र्क नहीं


 पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया पर दबाव बनाने के लिए ऑस्ट्रेलियन मीडिया कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इसका उदाहरण एक ऑस्ट्रेलियन अखबार में देखने को मिला जब पुराने हो चुके भज्जी और साइमड्स एपिसोड को फिर से उभारने की कोशिश की गई। यही नहीं इसमें सचिन तेंडुलकर को भी धसीटा गया। लेकिन टीम इंडिया पर इन चीजों का बिलकुल असर नहीं है। यह कहना है कि भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर जीएस वालिया का। ऑस्ट्रेलिया से फोन पर भास्कर से बातचीत में वालिया ने कहा कि ऑस्ट्रेलियन मीडिया क्या लिख रहा है और क्या नहीं, हम इस बारे में बिलकुल भी नहीं सोचते। क्या आप सोच सकते हैं कि सचिन, द्रविड़, धोनी और तमाम दूसरे खिलाड़ी अखबारों में छप रहे आर्टिकल को लेकर कोई राय बनाते होंगे। सभी खिलाड़ी प्रोफेशनल है और अपने काम को बखूबी जानते हैं। जब वालिया से यह पूछा गया कि क्या भारतीय खिलाड़ी अखबार नहीं पढ़ते? वालिया ने कहा कि सभी के कमरों में अखबार आते हैं और खिलाड़ी पढ़ते भी हैं। टीम का फोकस इस सीरीज और अपनी प्रैक्टिस पर है। हम अपना काम शैडूयल के मुताबिक कर रहे हैं। अखबार अपना काम कर रहे हैं और हम अपना। सभी को मालूम है कि हम यहां पर क्रिकेट खेलने आए हैं। हमारा ध्यान दूसरे टेस्ट मैच पर लगा है।  

No comments:

Post a Comment